ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस महीने खेली जाने वाली दो मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ी जमकर पसीना बहाने में लगे हैं. हाल ही में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और उनके जोड़ीदार रोहित शर्मा ने अपने-अपने आधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट साझा की है. एक तरफ जहां शिखर धवन जिम में पसीना बहाते हुए नज़र आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा वॉर्म अप करने की तैयारी कर रहे हैं.

शिखर धवन ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “जीत की खातिर बस जुनून चाहिए, जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए. ये आसमां भी आएगा ज़मीं पर. बस इरादों में जीत की गूंज चाहिए.” साथ ही शिखर धवन जिम में जमकर वेट लिफ्टिंग करते दिख रहे हैं.

 

दूसरी तरह रोहित शर्मा ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह पसीना बहाने की तैयारी कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने लिखा, “यहां दिन की सही शुरुआत करने का समय है”

बता दें कि कंगारू टीम इस महीने भारत दौरे पर दो मैचों की टी-20 सीरीज और इसके बाद पांच मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलेगी. टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 24 फ़रवरी को विशाखापट्टनम में और दूसरा मैच 27 फरवरी को बैंगलोर में खेला जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया के दोनों ही सलामी बल्लेबाजों, रोहित शर्मा और शिखर धवन ने टी-20 सीरीज से पहले कंगारू टीम को कड़ी चेतावनी दी है.

Leave a comment

Cancel reply