दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर मंगलवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. मैन ऑफ द मैच शेन वॉटसन ने अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. वॉटसन ने 26 गेंदों में 44 रन की तेज़ पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के जड़े. मैच के बाद वॉटसन ने माना कि दिल्ली की विकेट चेन्नई से बेहतर है.

बकौल वॉटसन, “यहां (दिल्ली) की विकेट चेन्नई से थोड़ा बेहतर थी. विकेट थोड़ा धीमी थी इसलिए बल्लेबाजी करना अच्छा रहा.”

वॉटसन ने अपनी गेंदबाजी के बारे में कहा, “मैं नहीं समझता कि मैं अधिक गेंदबाजी कर पाऊंगा क्योंकि बिग बैश लीग शुरू होने से पहले मेरे पांव में चोट लग गई थी. पीएसएल में बहुत मजा आया और चेन्नई के खिलाड़ियों के साथ मिलकर अच्छा लगा.”

गौरतलब है कि शेन वॉटसन की तूफानी पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के दिए 148 के लक्ष्य को 2 गेंद शेष रहते हासिल किया.

Leave a comment