ऑस्ट्रेलियाइ टीम के पूर्व ऑलराउंडर और आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलने वाले शेन वॉटसन ने अपनी घरेलू बिग बैश टी-20 लीग से संन्यास लेने की घोषणा की है. वॉटसन 2016 से बीबीएल में सिडनी थंडर्स टीम की तरफ से खेल रहे थे. उन्होंने अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए यह फैसला लिया है.

वॉटसन ने कहा, “बीबीएल के साथ मेरी बहुत सारी यादें जुड़ी हैं. 2016 में खिताब जीतना मेरे लिए अब तक का सबसे यादगार पल है.”

उन्होंने कहा, “मैंने बहुत लोगों के साथ क्रिकेट खेला. मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.” कंगारू ऑलराउंडर के अनुसार, “मैंने यह फैसला इसलिए लिया है, जिससे मैं अपने परिवार के साथ ज़्यादा से ज़्यादा समय बिता सकूं.”

बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ केविन रोबर्ट्स ने शेन वॉटसन को उनके बेहतरीन क्रिकेट करियर के लिए मुबारकबाद दी है. वहीं, दूसरी तरफ शेन वॉटसन वर्तमान समय में इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें

www.facebook.com/crictodayhindi

Leave a comment