आईसीसी विश्व कप 2019 का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. इस आगामी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली हर एक टीम अपनी-अपनी तैयारियों में व्यस्त है. क्रिकेट के प्रचंड पंडित भी वर्ल्ड कप में जीत के सबसे प्रबल दावेदार को लेकर खुद की राय रख रहे हैं. हाल ही में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने भारत और इंग्लैंड को आगामी विश्व कप में जीत का सबसे मजबूत दावेदार बताया है. साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को भी इसी सूची में रखा है. इसके अलावा वॉर्न ने टीम इंडिया के दोनों ऑलराउंडर्स हार्दिक पांड्या और विजय शंकर में से कौन बेहतर है, इस बात का खुलासा किया है.

कंगारू टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक साक्षात्कार में कहा, “मैं भारत और इंग्लैंड की टीमों को जीत का प्रबल दावेदार मानता हूं. दोनों ने ही पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को भी मैं इसी फेहरिस्त में शामिल करना चाहूंगा. क्योंकि उन्होंने आखिरी 6 विश्व कप में से 4 पर अपना कब्ज़ा जमाया है.”

उन्होंने कहा, “स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के वापस आने से टीम को और मजबूती मिलेगी. मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया इस बार भी वर्ल्ड कप का खिताब जीत सकती है.”

49 वर्षीय पूर्व लेग स्पिनर ने हार्दिक पांड्या और विजय शंकर के बीच अंतर भी बताया. उन्होंने कहा, “मेरे नजरिए से हार्दिक पांड्या एक मैच विनर हैं. हालांकि विजय शंकर भी एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं, लेकिन हार्दिक उनसे बेहतर हैं.”

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

www.youtube.com/user/crictodaytv

Leave a comment