भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे में 100 से भी ज्यादा विकेट ले चुके मोहम्मद शमी ने अक्टूबर 2018 के बाद ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड दौरे पर सीमित ओवर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। शमी ने सात वनडे मैच में कुल 14 विकेट लेकर अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। अब उनकी नजर इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप पर हैं।
इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में शमी ने कहा, “मैं शुक्रगुजार हूं कि मैं पिछले सात-आठ महीनों से मैं फिट हूं। मैं लगातार अपनी लाइन और लेंथ पर ध्यान देते रहना चाहता हूं। मैंने यही किया और इसका नतीजा सभी के सामने है। मैं विश्व कप के लिए पूरी तरह तैयार हूं। जैसा कि आप देख सकते हैं, मैंने वजन कम किया है। मैं अपनी फिटनेस को सुधारने और अपने खेल पर ध्यान देने की कोशिश कर रहां हूं। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं।”
शमी अपने कमबैक का श्रेय टीम इंडिया के नए फिटनेस माहौल को देते हैं, जिसकी शुरुआत कप्तान विराट कोहली ने की। इस बारे में शमी ने कहा, “मेरे कमबैक का सबसे बड़ा फैक्टर टीम इंडिया का नया फिटनेस को लेकर जागरूक माहौल है। इसका मुझ पर बड़ा प्रभाव पड़ा, मैंने इसका आनंद भी लिया। टीम में जो फिटनेस कल्चर है वो शानदार है। पिछले चार-पांच सालों में हमने इसे पूरी तरह बदला है।”