बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्‍यक्ष नजमुल हसन का कहना है कि ऐसा नहीं हो सकता कि शाकिब अल हसन देश के लिए खेलते वक्‍त अनफिट और आईपीएल खेलते वक्‍त फिट करार दे दिए जाए। उन्‍हें आईपीएल खेलने के लिए बोर्ड से एनओसी लेनी होगी। बांग्‍लादेश की टीम इस वक्‍त न्‍यूजीलैंड में है। पहले टेस्‍ट में पारी के अंतर से हार के बाद अब मेहमान टीम को आठ मार्च से सीरीज के दूसरे मुकाबले में उतरना है। चोटिल शाकिब अल हसन के दूसरे मैच में भी खेलने की संभावना कम हैं।

नजमुल हसन ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, ”अगर वो पूरी तरह से फिट नहीं हो पाएंगे तो आईपीएल कैसे खेल पाएंगे। ऐसा नहीं हो सकता है कि वो राष्‍ट्रीय टीम में खेलने के लिए अनफिट हो जाएं और आईपीएल खेलने के लिए फिट हो जाए। जब वो पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और डॉक्‍टर इस बात की पुष्टि कर देंगे तो ही आईपीएल में खेल पाएंगे।”

उऩ्होंने आगे कहा “हम चाहते हैं कि शाकिब अपने देश के लिए खेलने के साथ-साथ आईपीएल भी खेले। सब कुछ उनकी मेडिकल कंडीशन पर निर्भर करता है। अगर वो पूरी तरह ठीक नहीं हो पाएंगे तो हम चाहेंगे कि वो पहले ठीक हों फिर क्रिकेट जगत में वापसी करें। हम उन्‍हें लेकर कोई रिस्‍क नहीं लेना चाहते।”

Leave a comment

Cancel reply