रविवार को कोलकता नाइटराइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से पराजित कर आईपीएल 2019 की अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया. मौजूदा संस्करण में कोलकता की यह चौथी जीत थी. अपनी टीम की इस धमाकेदार जीत के बाद बॉलीवुड के दिग्गज अदाकार और केकेआर के सह-मालिक शाहरुख़ खान ने ट्वीट कर अपनी ख़ुशी का इज़हार किया है. किंग खान ने जीत में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ियों का नाम लेते हुए मज़ेदार ट्वीट किया.
शाहरुख़ ने ट्वीट कर लिखा, “बहुत शानदार प्रदर्शन रहा. क्रिस लिन को एसयूवी (कार) दिलवानी चाहिए. सुनील नरेन आपका भी जवाब नहीं. उथप्पा आप का अंदाज़ निराला है.”
उन्होंने आगे लिखा, “गेंदबाजों ने भी अच्छा काम किया. पीयूष चावला आप अपनी लय को बरकरार रखें. गर्ने केकेआर परिवार में आपका स्वागत है. शुक्रिया दिनेश कार्तिक. जल्द ही मिलते हैं.”
आपको बता दें कि राजस्थान के खिलाफ केकेआर की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन (50) और ऑलराउंडर सुनील नरेन (47) ने शानदार पारियां खेलीं थी.
So well done my @KKRiders @lynny50 give him the SUV! @SunilPNarine74 u r YOU! @robbieuthappa u r STYLE! Bowlers were awesome & u @piyushchawla024 keep doing wot u do…& @gurneyhf welcome to the family. Thx @DineshKarthik I feel on top of the table! CU soon
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 7, 2019