भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया में टेस्ट चैंपियनशिप जीतने की काबीलियत है. बता दें कि आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 1 अगस्त से एजबेस्टन में खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच से हो चुकी है. इतना ही नहीं इस चैंपियनशिप के तहत भारत ने अपने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को रिकॉर्ड 318 रन से पराजित किया. ऐसे में सहवाग विराट सेना के इस प्रदर्शन से संतुष्ट हैं.

सहवाग से यह पूछे जाने पर कि क्या भारत टेस्ट चैंपियनशिप जीत सकता है. इसपर उन्होंने कहा, “यह समय बताएगा क्योंकि अभी बहुत क्रिकेट खेला जाना है. टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जून 2021 में खेला जाना है. फिर भी मुझे लगता है कि टीम इंडिया संतुलित है और वह इस खिताब को जीत सकती है.”

वीरू ने कहा, “दो साल लंबा समय होता है, लेकिन टीम इंडिया सुरक्षित हाथों में है. मैं रवि शास्त्री और विराट कोहली को शुभकामनाएं देता हूं.”

उन्होंने कहा, “भारत एक अच्छी टीम है. उनके पास अच्छे खिलाड़ी हैं. तेज गेंदबाज स्पिनर हैं. बस उन्हें बेस्ट डिलीवर करना है.”

Leave a comment