भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज और मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने वाले वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबला किसी जंग से कम नहीं है. एक प्रेसवार्ता के दौरान वीरू ने यह बात कही है.
सहवाग के अनुसार, “‘इस मामले में दो बातों पर चर्चा हो रही है, क्या पाकिस्तान के खिलाफ जंग होनी चाहिए या नहीं और क्या हमें पाकिस्तान के खिलाफ खेलना चाहिए या नहीं.”
पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘हमें वही करना चाहिए जो देश के हित में हो, जब भारत पाकिस्तान के खिलाफ खेलता है तो वह किसी जंग से कम नहीं होता. हमें जंग जीतनी चाहिए, हारनी नहीं चाहिए.”
गौरतलब है कि इस साल 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए हमले के बाद से पूरा देश आक्रोशित है. हर कोई पाकिस्तान से बदला लेने की बात कर रहा है. पाकिस्तान की तरफ से आतंकवाद को दिए जा रहे संरक्षण को लेकर भारतीय खेल जगत में भी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. पाकिस्तान पहले भी भारत में कई आतंकी हमले करा चुका है और इस बार भी पाकिस्तानी की शह पर पुलवामा में हमले को अंजाम दिया गया है.