पुलवामा आतंकी हमले में जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग एक दर्जन मिराज विमानों ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर लगभग 1000 किलो विस्फोटक गिराए. बता दें कि भारतीय वायू सेना ने 12 मिराज 2000 विमानों का इस्तेमाल करते हुए वहां मौजूद आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया.
पाकिस्तान के खिलाफ इंडियन एयर फ़ोर्स की इस कड़ी कार्यवाही के बाद टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट कर भारतीय सेना की तारीफ करते हुए कहा, “लड़कों ने वाकई में बहुत अच्छा काम किया”. साथ ही उन्होंने हैश टैग भी दिया, “सुधर जाओ वरना सुधार देंगे”.
The boys have played really well. #SudharJaaoWarnaSudhaarDenge #airstrike
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 26, 2019
उल्लेखनीय है कि वीरू पहले क्रिकेट के मैदान पर विस्फोट किया करते थे, लेकिन अब वो सोशल मीडिया पर विस्फोट करने में लगे हैं.
IAF Sources: 12 Mirage 2000 jets took part in the operation that dropped 1000 Kg bombs on terror camps across LOC, completely destroying it pic.twitter.com/BP3kIrboku
— ANI (@ANI) February 26, 2019