इंडियन प्रीमियर लीग के 41वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के ओपनर शेन वॉटसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वॉटसन ने महज 35वीं गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया और उन्होंने 53 गेंदों में 96 रन बनाए। वॉटसन ने पहली बार इस सीजन में 50 से ज्यादा रन का आंकड़ा छुआ। उनकी इस बेहतरीन पारी की बदौलत चेन्नई ने हैदराबाद को 6 विकेट से मात देते हुए अपनी 8वीं जीत दर्ज की और प्ले ऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली।

अपनी 96 रन की पारी के दौरान वॉटसन ने कई दिलकश शॉट खेले, लेकिन इस दौरान उनकी सनराइजर्स हैदराबाद के लेग स्पिनर राशिद खान से झड़प भी हो गई। ओपनर शेन वॉटसन और हैदराबाद के लेग स्पिनर राशिद खान के बीच काफी गर्मा-गर्मी दिखाई दी। जब राशिद खान पहला ओवर फेंकने आए तो उन्होंने शेन वॉटसन से कुछ कहा तो वो भड़क गए, इसके बाद वॉटसन का गुस्सा राशिद पर ही नहीं बल्कि हैदराबाद के हर गेंदबाज पर निकला।

वॉटसन ने अपनी पारी के दौरान कुल 6 छक्के लगाए और राशिद खान पर वो बुरी तरह टूटे, उन्होंने राशिद खान की गेंदों पर 2 छक्के लगाए। जो राशिद खान सभी बल्लेबाजों को परेशान करते हैं, वॉटसन की हिटिंग के बाद उन्होंने चेन्नई के खिलाफ अपने 4 ओवर में 44 रन दे डाले।

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें

www.facebook.com/crictodayhindi

Leave a comment