टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के आलोचकों को करारा जवाब दिया है. गांगुली ने धोनी को विश्व कप की टीम में बनाए रखने की वकालत की है. इसके अलावा दादा ने कहा कि धोनी विश्व कप के बाद भी टीम इंडिया में बने रह सकते हैं. गांगुली ने भारतीय तेज़ गेंदबाजी आक्रमण की भी तारीफ की.
गांगुली ने कहा, “धोनी विश्व कप के बाद भी बने रह सकते हैं. अगर भारत विश्व कप जीतता है और धोनी लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो फिर उन्हें संन्यास क्यों लेना चाहिए. अगर कोई प्रतिभावान है तो फिर उम्र मसला नहीं होनी चाहिए.”
पूर्व दिग्गज के अनुसार, “भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण शानदार है. चाहे बुमराह हों या शमी, भारतीय तेज गेंदबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि इंग्लैंड में तेज गेंदबाज टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
46 वर्षीय गांगुली ने बल्लेबाजी क्रम के बारे में कहा कि कप्तान विराट कोहली को नंबर-3 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए और उनके बाद अंबाती रायुडू, धोनी और केदार जाधव को उतरना चाहिए.