इस साल इंग्लैंड में खेले जाने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें 16 जून को एक दूसरे के आमने सामने होंगी. वर्ल्ड कप 2019 में इसे सबसे कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. ऐसे में क्रिकेट के प्रचंड पंडित भी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं. हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली ने भविष्यवाणी की है कि भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी. गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को भी विश्व कप में अंतिम चार का दावेदार बताया है.

बकौल गांगुली, “यह सबसे कड़े प्रतिस्पर्धी विश्व कप में से एक होगा. भारतीय टीम इतनी मजबूत है कि वह किसी भी टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार होगी. सभी टीमों से खेलने के बाद सर्वश्रेष्ठ चार टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी.”

उन्होंने कहा, “मैं समझता हूं कि भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड विश्वकप के सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी.”

गौरतलब है कि यह टूर्नामेंट 30 मई से 14 जुलाई तक खेला जाएगा, जिसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 30 मई को ‘द ओवल’ में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से करेगा.

Leave a comment