आईपीएल के 12वें संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स टीम का प्रदर्शन अब तक काबिल ए तारीफ रहा है. मौजूदा समय में दिल्ली 16 अंकों के साथ तालिका में पहले स्थान पर काबिज है, जहां उन्होंने 12 मैचों में से 8 में जीत हासिल की है.

दिल्ली ने 7 साल बाद प्ले ऑफ़ में जगह बनाई है, जिसके बाद कैपिटल्स के सलाहकार और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी टीम के इस बेहतरीन प्रदर्शन का कारण बताया है. गांगुली के अनुसार इस सीजन दिल्ली की जीत की बड़ी वजह टीम का संतुलन है.

उन्होंने कहा, “इस टीम में अनुभवहीनता जैसी कोई बात नहीं है. हमारे पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का सही मेल है. धवन जैसे अनुभवी खिलाड़ी को इस तरह आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी करते देखना काफी उत्साहवर्धक होता है.”

पूर्व दिग्गज ने कहा, “शिखर हमारे लिए लाजवाब रहे हैं. कैपिटल्स के लिए उनकी फॉर्म काफी जरूरी है.”

गांगुली ने अपनी टीम के गेंदबाजी विभाग की तारीफ करते हुए कहा, “सिर्फ बल्लेबाज ही नहीं बल्कि गेंदबाज भी अपना काम शानदार तरीके से कर रहे हैं. रबाडा शानदार रहे. इसके अलावा अन्य तेज गेंदबाजों ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया है.”

Leave a comment