न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी वनडे में शानदार बल्लेबाजी करने वाले टीम इंडिया के बल्लेबाज अंबाती रायुडू वर्तमान समय में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. अंबाती की इस शानदार लय को देखते हुए पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने उनकी जमकर तारीफ की है.
गांगुली के अनुसार अंबाती रायुडू एक शानदार खिलाड़ी हैं और वह विश्व कप टीम का हिस्सा ज़रूर होंगे. इसके अलावा बाएं हाथ के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों को लेकर भी बात कही.
गांगुली ने कहा, “अंबाती बीच में थोड़ा असफल होते नज़र आ रहे थे, लेकिन उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. मैं समझता हूं कि वो आगामी विश्व कप में टीम का हिस्सा ज़रूर होंगें. मुझे भरोसा है कि वो विश्व कप में काफी रन बनाएंगे.”
इसके बाद उन्होंने कहा, “ये टीम पूरी तरह से तैयार हो चुकी है. मैं समझता हूं कि ये सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हैं.”
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में रायुडू ने शानदार 90 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत उन्हें मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया. इस मैच में टीम इंडिया ने ब्लैककैप्स को 35 रनों से हराकर सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की थी.