युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में शनिवार को गोवा के खिलाफ वनडे मुकाबले में शानदार दोहरा शतक जड़ा. उन्होंने 129 गेंदों का सामना करते हुए 212* रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें सैमसन ने 21 चौके और 10 छक्के लगाए. उनके इस शतक की बदौलत केरल ने गोवा के खिलाफ निर्धारित 50 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 377 का स्कोर खड़ा किया. सैमसन के फर्स्ट क्लास करियर का यह पहला शतक था, जिसे उन्होंने दोहरे शतक में तब्दील किया. इतना ही नहीं, दोहरा शतक जड़कर उन्होंने ऋषभ पंत की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं. सैमसन की इस धमाकेदार पारी को लेकर पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने उनकी जमकर तारीफ की है. साथ ही उन्होंने भारतीय टीम मैनेजमेंट से सैमसन को वनडे टीम में खिलाने की वकालत भी की है.

गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “शाबाश! संजू सैमसन, आपने घरेलू वनडे मैच में शानदार दोहरा शतक जड़ा.” गंभीर ने आगे लिखा, “इस बल्लेबाज ने अपने हुनर से खुद को साबित किया है और उन्हें जल्दी ही टीम इंडिया में मौका मिलना चाहिए.”

गौरतलब है कि इससे पहले किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इतनी तेज दोहरा शतक नहीं ठोंका है, जिन खिलाड़ियों ने भारत की ओर से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा है, उनमें सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा (अकेले 3 बार), शिखर धवन, करनवीर कौशल शामिल हैं.

Leave a comment