पूर्व भारतीय क्रिकेटर व कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने कॉमेंट्री पैनल से बाहर कर दिया है. पिछले दो सालों से भारत के कॉमेंट्री पैनल का नियमित रूप से हिस्सा रहने वाले मांजरेकर अब IPL 2020 का भी हिस्सा नहीं होंगे.

बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले ODI मैच के दौरान मांजरेकर धर्मशाला में मौजूद नहीं थे, गुरूवार को होने वाला ये मुकाबला बिना एक भी गेंद खेले बारिश के कारण रद्द हो गया था. ‘मुंबई मिरर’ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI पैनल के बाकी के कॉमेंटेटर- सुनील गावस्कर, एल शिवरामाकृष्णन और मुरली कार्तिक इस मुकाबले के दौरान धर्मशाला में मौजूद थे.

अब संजय मांजरेकर ने इस खबर के सामने आने के बाद पहली बार चुप्पी तोड़ी है. मांजरेकर ने ट्विटर पर लिखा, “मैंने हमेशा कॉमेंट्री को एक महान विशेषाधिकार के रूप में माना है, लेकिन कभी भी हक नहीं जताया. यह मेरे काम देने वाले पर निर्भर है कि वे मुझे चुनते हैं या नहीं और मैं हमेशा इस फैसले का सम्मान करूंगा. शायद बीसीसीआई मेरे परफॉर्मेंस से खुश नहीं है. मैं इसे एक प्रोफेशनल की तरह स्वीकार करता हूं.”

बता दें कि मांजरेकर अपनी विवादित टिप्पणी के चलते भी काफी खबरों में रहे हैं. आईसीसी विश्व कप 2019 के दौरान मांजरेकर ने टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. मांजरेकर ने जडेजा को काम चलाऊ (बिट्स एंड पीसेज) क्रिकेटर कहा था. इसके बाद जडेजा ने ट्विटर पर गुस्सा निकालते हुए मांजरेकर की क्लास लगाई थी. उस वक्त कमेंटेटर को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.

मगर इसके बाद भी पूर्व खिलाड़ी ने इसे जारी रखा और कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में साथी कमेंटेटर हर्षा भोगले पर क्रिकेट न खेले होने को लेकर टिप्पणी की थी. इसके चलते क्रिकेट प्रशसंकों ने मांजरेकर को कमेंट्री से बैन कर देने की मांग उठाई थी. लंबे वक्त से बीसीसीआई इन बातों को नजरअंदाज कर रही थी, लेकिन लगता है अब बीसीसीआई ने इस बात को गंभीरता से लिया है और मांजरेकर के खिलाफ एक्शन लिया है.

Leave a comment