ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने ही घर में वनडे सीरीज में टीम इंडिया की हार से पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी काफी नाराज हैं। पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे संजय मांजरेकर भी भारतीय टीम की हार से काफी निराश हैं, साथ ही पूर्व खिलाड़ी ने टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और ऑलराउंडर विजय शंकर पर भी जमकर निशाना साधा है। दोनों ही खिलाड़ी सीरीज में मिले मौके का फायदा नहीं उठा पाए और अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया।

मांजरेकर ने ट्वीट करते हुए लिखा,” विजय शंकर और पंत को लेकर मैं वाकई काफी निराश हूं। अपनी काबिलियत को दिखाने का कितना अच्छा मौका था। शंकर के पास जरूर बड़े शॉट्स होंगे लेकिन वह पंत नहीं हैं। उन्हें अपने कप्तान की तरह नीचे शॉट्स खेलकर स्ट्राइक रेट बढ़ाना सीखना होगा।

बुधवार को खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में पंत को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला था, जहां उन्होंने 16 गेंद खेलकर 16 रन बनाए। विजय शंकर 21 गेंद खेलकर 16 रन बनाकर आउट हुए। दोनों ही खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका था जो कि उन्होंने गंवा दिया। ऋषभ पंत की अगर बात करें तो उन्होंने बल्लेबाजी के अलावा बेहद ही खराब विकेटकीपिंग भी की,जिसके चलते उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा।

Leave a comment