आईपीएल के 12वें संस्करण का सबसे पहला शतक ठोंकने वाले राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाल संजू सैमसन ने कहा है कि वह टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगें. सैमसन विश्व कप की भारतीय टीम में जगह न मिलने से निराश नहीं हैं.
बकौल सैमसन, “इसमें निराश होने की कोई बात नहीं है. आप इससे प्रेरणा ले सकते हैं और अधिक मेहनत कर सकते हैं. भारतीय टीम में जगह बनाना आसान नहीं है. आपको कड़ी मेहनत कर जगह बनानी होगी.”
बता दें कि दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने अब तक टीम इंडिया की तरफ से वनडे में डेब्यू नहीं किया है. हालांकि उन्होंने एक टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. 24 वर्षीय सैमसन ने 19 जुलाई 2015 को हरारे में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में पदार्पण किया था.
सैमसन ने मौजूदा आईपीएल संस्करण में अपनी शानदार बल्लेबाजी का जलवा दिखाते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा था.