भारतीय क्रिकेट के उभरते विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे मुश्किल गेंदबाज का नाम बताया है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाड़ी और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले अनुभवी स्पिनर सुनील नरेन को लेकर कहा कि उन्हें खेलना काफी कठिन है. सैमसन के अनुसार, उन्हें नरेन का सामना करने में दिक्कत होती है. बता दें कि सैमसन राजस्थान रॉयल्स टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं.

सैमसन ने एक साक्षात्कार के दौरान बातचीत करते हुए कहा, “अब तक जितने भी गेंदबाजों का सामना मैंने किया है, उनमें से सबसे मुश्किल सुनील नरेन रहे हैं. मैंने आईपीएल में उनके खिलाफ खेला है. वह एक शानदार गेंदबाज हैं.”

गौरतलब है कि दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज संजू सैमसन ने आईपीएल के आखिरी संस्करण में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था. सैमसन ने 93 आईपीएल मुकाबलों में अभी तक 130 के स्ट्राइक रेट से 2209 रन बनाए हैं. उन्होंने आईपीएल में दो शतक और 10 अर्धशतक जमाए हैं.

आपको बता दें कि संजू सैमसन भारतीय क्रिकेट के एक उभरते विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. बैटिंग के साथ-साथ उनकी विकेटकीपिंग भी काफी शानदार है. विकेट के पीछे भी उन्हें कई बार मुश्किल कैचों को संभव बनाते हुए देखा गया है. इसमें कोई दो राय नहीं कि उनमें भारतीय क्रिकेट का भविष्य का सितारा नज़र आता है. हालांकि, उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक खुलकर मौके नहीं मिल रहे हैं.

Leave a comment