भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा दिक्कत किस बल्लेबाज के सामने होती है. सैनी ने खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल के सामने गेंदबाजी करने में दिक्कत होती है. दाएं हाथ के तूफानी गेंदबाज ने गुप्टिल को विस्फोटक बल्लेबाज बताया है.
उन्होंने कहा, “मार्टिन गुप्टिल काफी आक्रामक बल्लेबाज हैं और मुझे उनके खिलाफ गेंदबाजी करना मुश्किल लगता है.”
आपको बता दें कि कीवी टीम के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में नवदीप सैनी के बल्ले से 45 रन निकले थे. इस दौरान जब वे बल्लेबाजी कर रहे थे तो मैच भारत की तरफ आता दिख रहा था, लेकिन उनके आउट होने के बाद भारतीय पारी सिमट गई और कीवी टीम ने भारत को 22 रन से पराजित कर सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त हासिल की.