irfan pathan safa baig
टीम इंडिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान के समर्थन में उनकी पत्नी सफा बेग सामने आ गई हैं और उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

टीम इंडिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान के समर्थन में उनकी पत्नी सफा बेग सामने आ गई हैं और उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। दरअसल, लोग इरफान को उनका चेहरा धुंधला करने के लिए जमकर खरी-खोटी सुना रहे थे। इरफान ने हाल ही में अपने बेटे इमरान पठान के सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें सफा बेग के चेहरे पर नकाब नहीं था, लेकिन उनका चेहरा ब्लर किया हुआ था।

इसके बाद फैंस ने इरफान को जमकर ट्रोल कर दिया। इस तस्वीर में इरफान और उनके बेटे ने मास्क नहीं लगाया था और सफा बेग ने भी मास्क नहीं लगा रखा था। मगर उनकी तस्वीर को एडिट करके मास्क लगा रखा था। अब सफा बेग ने इस पूरे मामले में चुप्पी तोड़ते हुए एक तस्वीर साझा की है।

उन्होंने अपने बेटे इमरान पठान के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर यह फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, “मैंने इमरान का इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है और मैं ही उसमें पोस्ट करती हूं, ताकि जब वे बड़ा हो जाए, तब ये यादें देख सके। मैं यह अकाउंट संभालती हूं और खास कर इस तस्वीर की बात करें तो मैंने अपने चेहरे को खुद ब्लर किया था अपनी मर्जी से। यह मेरा फैसला था और इरफान का इससे कोई लेना देना नहीं है।”

इसके अलावा इरफान पठान की पत्नी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा, “मैंने कभी यह नहीं सोचा कि परिवार की एक सिंपल सी फोटो से बिना बात का विवाद खड़ा हो जाएगा। मैं बहुत निजी इंसान हूं और मुझे कभी भी सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनना पसंद नहीं है।”

वहीं, सफा ने पति का बचाव करते हुए एक घटना को याद किया, जब वे सऊदी अरब से भारत आई थीं। उस घटना को लेकर उन्होंने कहा कि फरवरी 2016 में शादी के बाद कैसे इरफान ने पासपोर्ट ऑफिस में अपने सरनेम का उपयोग नहीं करने के लिए उनका समर्थन किया था। उस समय इरफान ने कहा था कि साइबर बुलिंग किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं है।

Leave a comment