पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट के भगवान का दर्जा दिया जाता है. मास्टर ब्लास्टर अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 100 शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. इस मामले में फिलहाल कोई भी उनसे आसपास नहीं है. तेंदुलकर आज भी कई युवाओं के रोल मॉडल हैं. ऐसे भी कई खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने तेंदुलकर को देखकर क्रिकेट को अपना करियर चुना. हाल ही में लिटिल मास्टर ने एक टीवी चैनल पर बड़ा खुलासा किया है. 

सचिन ने बताया कि 1990 में उनके पिता ने उन्हें एक सीख दी थी, जिसके बाद तेंदुलकर ने उनकी बात को माना. दाएं हाथ के दिग्गज ने बताया कि उनके पिता ने उन्हें तम्बाकू और एल्कोहल का सेवन या प्रोमोट नहीं करने की सलाह दी थी.  

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ने कहा, “मेरे पिता ने मुझसे कहा था, जब तुम रोल मॉडल बनने के रास्ते पर होगे तो तुम्हें काफी लोग फॉलो भी करेंगे. ऐसे में जीवन में कभी तंबाकू और शराब को प्रमोट नहीं करना. मुझे खुशी है कि मैंने अपने पिता की बात को रखा और अभी तक किसी भी शराब या तंबाकू के उत्पाद को प्रमोट नहीं किया है.”

गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे पहला दोहरा शतक जड़ा था. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में 200 रन की पारी खेली थी.   

ये भी पढ़ें –

धोनी को 2013 के बाद पूरी तरह से समझ पाया – इशांत

Leave a comment