रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक फाइनल मैच के साथ ही आईपीएल 2019 का समापन हो गया. हमेशा की तरफ इस सीजन भी फैंस फाफी उत्साहित नज़र आए. आईपीएल के 12वें संस्करण की समाप्ति के बाद पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा कि फैंस में आईपीएल संक्रमण की तरह फैल रहा है.

मास्टर ब्लास्टर के अनुसार आईपीएल ने प्रशंसकों पर पूर्ण रूप से काबू कर लिया है. सचिन ने कहा कि आईपीएल 12 में उन्होंने किसी भी मैच में स्टैंड कभी खाली नहीं देखे.

उन्होंने कहा, “आईपीएल 2019 शानदार रहा. इस सीजन 31 मैच आखिरी ओवर तक गए. इससे ज़्यादा और क्या चाहिए. इस सीजन मुझे एक भी आईपीएल मैच ऐसा नहीं दिखा, जहां स्टैंड फुल न हों. आईपीएल संक्रमण की तरह फैल रहा है. दर्शक और खिलाड़ी एक दूसरे का साथ देते हैं.”

बता दें कि लिटिल मास्टर ने ये बात रविवार को मुंबई और चेन्नई के बीच फाइनल मैच के बाद कही. हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2019 के फाइनल मुकाबले में मुंबई ने चेन्नई को 1 रन से पराजित कर चौथी बार खिताब अपने नाम किया. हालांकि चेन्नई की टीम जीत के बेहद करीब पहुंच गई थी, लेकिन लसिथ मलिंगा ने शार्दुल ठाकुर को मैच की आखिरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू कर चेन्नई के हलक से जीत छीन ली.

Leave a comment