आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में आजीवन प्रतिबंध झेलने वाले भारतीय तेज़ गेंदबाज एस श्रीसंत ने बैन हटने के बाद बड़ा बयान दिया है. श्रीसंत ने कहा कि अगर लिएंडर पेस 42 साल की उम्र में ग्रैंडस्लैम जीत सकते हैं तो मैं 36 साल की उम्र में कुछ और क्रिकेट तो खेल ही सकता हूं.

बकौल श्रीसंत, “मैं उम्मीद करता हूं कि बीसीसीआई देश के उच्चतम न्यायालय द्वारा सुनाए गए फैसले का सम्मान कर मुझे कम से कम क्रिकेट के मैदान पर वापसी की अनुमति देगा. अब मैं कम से कम स्कूल के क्रिकेट मैदान पर जाकर वहां ट्रेनिंग कर सकता हूं. मैं उतना क्रिकेट खेलना चाहता हूं, जितना खेल सकता हूं.”

उन्होंने कहा, “यदि लिएंडर पेस 42 साल की उम्र में ग्रैंडस्लैम जीत सकते हैं तो मैं 36 साल की उम्र में कुछ और क्रिकेट तो खेल ही सकता हूं.”

गौरतलब है कि शुक्रवार को जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस के एम जोसेफ की पीठ ने श्रीसंत पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटा दिया.

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें

www.facebook.com/crictodayhindi

Leave a comment