टीम इंडिया के मौजूदा प्रदर्शन से समस्त विश्व क्रिकेट जगत हैरान है. विराट एंड कंपनी ने पूरे विश्व में अपने खेल का डंका बजाया हुआ है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम ने 3-0 से अजय बढ़त बनाई हुई है. कोहली वाली ‘विराट’ टीम के खिलाफ मिली 3-0 की हार कीवी खिलाड़ियों को पच नहीं रही है. पांच मैचों की सीरीज में अपनी टीम की लगातार हार से हैरान कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने बड़ा बयान दिया है. टेलर के मुताबिक अपने घर में ऐसी हार को पचाना आसान नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि टीम इंडिया उनसे बेहतर प्रादर्शन कर रही है.
बकौल टेलर, “हमें ऐसी हार की उम्मीद बिलकुल भी नहीं थी, खासकर अपने घर में. 3-0 की हार को पचाना काफी मुश्किल है. हमें भारतीय टीम को श्रेय देना होगा. उन्होंने हमसे बेहतर प्रदर्शन किया. तीनों मैचों में वो हमसे बहुत बेहतर थे.”
उन्होंने कहा, “टीम इंडिया ने हमें दबाव में रखा और अहम मौकों पर विकेट हासिल किए. वाकई में भारतीय टीम लाजवाब है.”
उल्लेखनीय है कि भारत ने कीवी टीम को सीरीज के पहले वनडे में 8 विकेट, दूसरे मैच में 90 रन और तीसरे मुकाबले में 7 विकेट से पराजित किया था. अब सीरीज का चौथा मैच 31 जनवरी को हैमिलटन में खेला जाएगा.