न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार दोहरा शतक लगाकर अपने ही देश के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और मेंटर रहे मार्टिन क्रो को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि इसके बाद टेलर ने इस दिवंगत खिलाड़ी के प्रति सम्मान दिखाते हुए प्रार्थना की और माफी मांगी।
वेलिंगटन में अपना 18वां टेस्ट शतक जड़ने के साथ ही टेलर क्रो के 17 टेस्ट शतक के रिकॉर्ड से आगे निकल गए हैं और न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। क्रो ने भविष्यवाणी की थी कि टेलर एक दिन महान बल्लेबाज के निशान से आगे निकल जाएगा और इसे पूरा करना रॉस टेलर की सबसे बड़ी महात्वाकांक्षा थी।
क्रो की भविष्यवाणी को सच करने के बाद टेलर ने कहा, “मैंने क्रो से यहां पहुंचने में इतना ज्यादा समय लेने के लिए माफी मांगी। जब मैंने सिर्फ क्रिकेट खेलना शुरू किया था तो 17 इतनी बड़ी संख्या थी। एक बार जब मैं वहां पहुंच गया था तो शायद थोड़ी राहत मिली थी। ये शायद मेरे दिमाग में कहीं था।”
2017 में क्रो की कैंसर से मृत्यु के लगभग दो साल बाद, टेलर ने अपना 17वां टेस्ट शतक बनाया।