rohit-kohli-ind v eng crictoday
BCCI ने कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाया, अब रोहित संभालेंगे वनडे टीम की कमान

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को विश्व के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में गिना जाता है. हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व प्रमुख चयनकर्ता किरण मोरे ने कोहली की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा जल्द ही भारतीय टीम के कप्तान बन सकते हैं. बता दें कि कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को अगले महीने टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है.

भारतीय टीम के पूर्व चीफ सेलेक्टर ने कहा, “रोहित शर्मा को जल्‍द ही कप्तानी का मौका मिलेगा. कोहली शानदार कप्‍तान हैं, लेकिन वह कितने लंबे समय तक वनडे या टी20 में कप्‍तानी करते रहेंगे. इंग्‍लैंड दौरे के बाद आपको इन फैसलों के बारे में ज्‍यादा जानने को मिलेगा.”

किरण मोरे ने आगे कहा, “इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में कप्‍तानी करना आसान काम नहीं. भारत अलग-अलग फॉर्मेट्स में अलग कप्तान पर फोकस कर सकता है. अगर रोहित शर्मा अच्‍छा कर रहे हैं तो उन्‍हें मौका मिलना चाहिए.”

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कोहली और रोहित के बीच कप्तानी को लेकर कड़ी टक्कर चल रही है. रोहित की कप्तानी भारतीय टीम ने एक बार एशिया कप का खिताब जीता है, जबकि कोहली की कप्तानी में भारत ने अब तक एक भी बार आईसीसी का मुख्य इवेंट नहीं जीता है. हालांकि, उन्होंने टीम इंडिया को कई द्विपक्षीय सीरीज में जीत दिलाकर इतिहास रचा है.

Leave a comment