भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा वनडे में अब एक और रिकॉर्ड ध्वस्त करने की कगार पर हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में खेला जाना वाला मुकाबला रोहित शर्मा के लिए बहुत ख़ास होगा. टीम इंडिया के हिट मैन रोहित शर्मा मैदान में उतरते के साथ ही 200 वनडे खेलने वाले 14वें भारतीय खिलाड़ी होंगें.
इसके अलावा उनके निशाने पर एक और बड़ा रिकॉर्ड होगा. बता दें कि रोहित शर्मा ने वनडे में सबसे ज्यादा छक्के जमाने के मामले में एमएस धोनी (215 छक्कों) की बराबरी की है और वह उनका रिकॉर्ड तोड़ने से महज 1 छक्का पीछे हैं.
रोहित 199 वनडे मुकाबलों में अब तक 215 छक्के जमा चुके हैं, जब कि धोनी ने इतने ही छक्के 337 मैचों में लगाए हैं. हालांकि धोनी ने वनडे में अब तक 222 छक्के जमाए हैं, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए 215 तथा एशिया इलेवन की तरफ से खेलते हुए 7 छक्के जड़े हैं. अब रोहित के पास ना सिर्फ धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा, बल्कि वह वनडे में सर्वाधिक छक्के जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन सकते हैं.