भारतीय टीम के ‘हिट मैन’ रोहित शर्मा और युवा स्पिनर युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर एक दूसरे की टांग खींचने के लिए हमेशा सुर्ख़ियों में रहते हैं. हाल ही में दोनों के बीच एक और मज़ेदार मामला देखने को मिला है, जहां रोहित ने चहल की जमकर चुटकी ली है.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने युजवेंद्र चहल की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें चहल अपने बल्ले के साथ नज़र आ रहे हैं और उस पर कोई भी स्टीकर नहीं लगा हुआ है. इसको लेकर रोहित ने लिखा, “प्लेन बैट? मैंने सोचा था कि अब तक आप न्यूज़ीलैंड में खेली उस पारी के बाद से अपने बैट के लिए एक प्रायोजक प्राप्त कर चुके होंगे.” साथ ही उन्होंने हैश टैग #GOAT का भी इस्तेमाल किया है.
इसके अलावा रोहित शर्मा ने युजवेंद्र चहल को ‘गोट’ कहने का कारण भी बताया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “उनकी मांसपेशियों को देखिए, इसलिए हम उन्हें #GOAT बुलाते हैं.”
This is why we call him G.O.A.T. Those muscles can be intimidating @yuzi_chahal pic.twitter.com/favF7DQvD7
— Rohit Sharma (@ImRo45) February 23, 2019
बता दें कि चहल ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के चौथे मैच के दौरान 37 गेंदों में 18 रन की अहम पारी खेली थी. इस मैच में टीम इंडिया महज 92 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई थी. ब्लैककैप्स ने इस मुकाबले में 8 विकेट से जीत दर्ज की थी.