टीम इंडिया को काफी समय से मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने एक बार फिर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए यह साबित करने की कोशिश की वह नंबर चार पर खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। टीम के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने भी रायुडू की प्रशंसा की है, लेकिन क्या विश्व कप में भी रायुडू भारत के लिए नंबर चार पर बल्लेबाज करेंगे। इस सवाल के जवाब में रोहित ने कहा है कि इस विषय पर वो अभी कुछ नहीं कह सकते।
अपने इंटरव्यू में टीम इंडिया के हिटमैन ने कहा,” दबाव भरे हालत में बल्लेबाजी करके रायडू के आत्मविश्वास में काफी इजाफा होगा। हमने 18 रन पर चार विकेट खो दिए थे, ऐसे में आपको टीम की मदद करने की जरूरत होती है। वह काफी वर्षों से खेल रहे हैं और उन्होंने अपने अनुभव का बेहतरीन ढंग से इस्तेमाल किया है। वह काफी अच्छा खेल रहे थे और मैं चाहूंगा कि वह इसी तरह लगातार अच्छा करते रहें। हमें अभी अपनी सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी पांच और मैच खेलने हैं। अगर वह इसी तरह बल्लेबाजी करते हैं तो हमारे लिए अच्छा होगा।”
रोहित ने आगे कहा,”मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर पाऊंगा कि विश्व कप में कौन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेगा,लेकिन सीरीज के बारे में बात करते हुए मैं कह सकता हूं कि उसे इस सीरीज से काफी आत्मविश्वास मिलेगा, उन्होंने हमारे लिए मैच खत्म किया।”
गौरतलब है कि रायुडू ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की थी, उनके प्रदर्शन की कप्तान विराट कोहली ने भी तारीफ की थी और कहा ता कि रायुडू ने नंबर चार की समस्या को काफी हद तक दूर कर दिया है।