शुक्रवार को चेपॉक स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 44वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 46 रनों से पराजित किया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 155 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में चेन्नई महज 109 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई. नियमित कप्तान एमएस धोनी की गैरमौजूदगी में टीम की कमान स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने संभाली.

मैच के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने माना कि जब चेज करते हुए धोनी नहीं होते तो किसी भी टीम के लिए बड़ी परेशानी होती है. साथ ही उन्होंने कहा कि धोनी के टीम में नहीं होने से विपक्षी टीम का उत्साह बढ़ता है.

टीम इंडिया के हिटमैन ने कहा, “यदि धोनी टीम में नहीं होते तो किसी भी विपक्षी टीम का उत्साह बढ़ता है. उनकी मौजूदगी किसी टीम के लिए बहुत कुछ करती है, जब लक्ष्य का पीछा करते समय वो टीम में नहीं होते हैं तो चीजें मुश्किल हो जाती हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स को उनकी कमी खली होगी. वो बीमार थे और इस पर किसी का नियंत्रण नहीं है.”

आपको बता दें कि इससे पहले धोनी हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2019 के 33वें मुकाबले में नहीं खेले थे, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई को 6 विकेट से पराजित किया था.

Leave a comment