जब 10 अप्रैल के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुंबई इंडियंस – किंग्स इलेवन पंजाब मैच का जिक्र होगा तो लोकेश राहुल के बेकार गए 100* और मुंबई इंडियंस के उस मैच के कप्तान कीरोन पोलार्ड के मैच जीतने वाले 31 गेंद में 3 चौके और 10 छक्के के साथ 83 रन की बात होगी। मुंबई इंडियंस के कप्तान तो रोहित शर्मा हैं। वे कहां थे? ऐसा क्या हुआ कि पोलार्ड ने कप्तानी की? ट्रेनिंग के दौरान दाईं टांग में मांसपेशी के खिंचाव की वजह से रोहित शर्मा को लड़खड़ाते देखा गया और कोई जोखिम न उठाते हुए रोहित शर्मा को मैच में न खेलने की छूट दे दी।
अगर आईपीएल को देखें तो रोहित शर्मा का आईपीएल मैच में न खेलना बड़ी खास बात है क्योंकि गिने चुने खिलाड़ी ही तो रह गए हैं जो लगातार खेल रहे हैं। विश्वास कीजिए 11 साल में पहली बार ऐसा हुआ कि रोहित शर्मा टीम में होते हुए आईपीएल में मैच नहीं खेले।
रोहित शर्मा का आईपीएल करियर 20 अप्रैल 2008 को शुरू हुआ और किंग्स इलेवन के विरूद्ध यह मैच न खेलने से पहले तक वे 178 मैच खेल चुके थे – आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर। इसमें लगातार आईपीएल मैच खेलने का सिलसिला 19 अप्रैल 2009 को शुरू हुआ और तब अपनी टीम डेक्कन चारजर्स के लिए वे 24 अप्रैल 2010 तक लगातार 32 मैच में खेले। 2011 की आईपीएल से पहले मुंबई इंडियंस ने ट्रेडिंग में उन्हें डेक्कन चारजर्स से ले लिया – तब से 6 अप्रैल 2019 तक यानि कि किंग्स इलेवन वाले मैच से पहले तक रोहित शर्मा ने लगातार 133 मैच खेल लिए थे। इस तरह कुल लगातार खेले मैच की गिनती 165 हो गई। किंग्स इलेवन पंजाब वाला मैच न खेलने से लगातार खेलने का सिलसिला टूट गया।
इस मैच में न खेलकर रोहित शर्मा ने एक फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा लगातार मैच खेलने का रिकार्ड आगे बढ़ाने का मौका खो दिया। सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी एक फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा लगातार खेलने के मामले में रोहित से आगे हैं। सुरेश रैना ने 19 अप्रैल 2008 से 8 मई 2016 तक लगातार 143 मैच खेले, जबकि धोनी ने 25 अप्रैल 2010 से 11 अप्रैल 2019 तक लगातार 150 मैच खेल लिए हैं – रैना और धोनी का लगातार खेलने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के लिए है।
11 अप्रैल का चेन्नई सुपर किंग्स-राजस्थान रॉयल्स मैच कप्तान धोनी के लिए, एक ही टीम के लिए लगातार 150 मैच का रिकॉर्ड ले आया पर लगातार खेले मैचों में 4000 रन बनाने वाला पहला बल्लेबाज बनने के बहुत करीब हैं सुरेश रैना और विराट कोहली।
रोहित शर्मा का आईपीएल करियर किसी भी क्रिकेटर के लिए प्रेरणा है और खास बात ये है कि न सिर्फ रोहित ने अपना रिकॉर्ड बेहतर रखा – टीम को भी कामयाब बनााय। 178 आईपीएल मैच के करियर में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड 31.58 औसत से 4611 रन हैं। इसमें से कुल 173 पारी में बल्लेबाजी की।
इनमें से 93 पारी जीत वाले मैच में खेलीं और 41.85 औसत से 2846 रन बनाए। ये कोई साधारण गिनती नहीं हैं। जीत वाले मैचों में इससे ज्यादा रन सिर्फ सुरेश रैना (3292) ने बनाए हैं, जिन मैचों में हारे उनमें रोहित शर्मा ने 80 पारी में 22.13 औसत से 1765 रन बनाए। दोनों औसत में फर्क साफ नजर आ रहा है और 19.22 औसत का फर्क इस बात का संकेत है कि रोहित की बैट के साथ नाकामयाबी ने टीम की हार में खास योगदान दिया।
मुंबई इंडियंस की टीम में लौटकर रोहित शर्मा मैचों का नया राउंड शुरू करेंगे। ये कब तक चलेगा?