न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में तीसरे टी20 मुकाबले के सुपर ओवर में रोहित शर्मा ने आखिरी दो गेंद पर दो छक्के लगाकर भारत को पहली दफा कीवी जमीन पर द्विपक्षीय टी20 सीरीज जिताई. पांच मैच की इस सीरीज में भारत ने ऑकलैंड में खेले गए पहले दो मुकाबले बड़ी आसानी से जीत थे.

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 95 रन की शानदार पारी खेलकर लगभग मैच जीत ही लिया था. तभी 20वें ओवर में वो मोहम्मद शमी की शार्ट गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड करने के चक्कर में आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद भी न्यूजीलैंड ही मैच में हावी था. अब जीत के लिए न्यूजीलैंड को तीन गेंद में दो रन की जरुरत थी. नए बल्लेबाज टिम सीफर्ट ने अगली गेंद डॉट खेली और उसकी अगली गेंद पर बाई का एक रन मिला. अब आखिरी गेंद पर जीत के लिए एक रन बनाने थे. स्ट्राइक पर रॉस टेलर थे. शमी ने यॉर्कर डालने का प्रयास किया, जोकि उतने अच्छे से टप्पे पर नहीं गिरी लेकिन ऑफ स्टंप की गेंद को लेग साइड में खेलने के प्रयास में टेलर अंधरुनि किनारे के चलते बोल्ड हो गए. मैच सुपर ओवर में पहुंचा.

सुपर ओवर में विलियमसन और मार्टिन गप्टिल ने मिलकर बुमराह के ओवर में 17 रन बटोरे. इसके जवाब में भारत शुरूआती चार गेंद में केएल राहुल के एक चौके की मदद से सिर्फ 8 रन ही बना पाया था. दो गेंद में जीत के लिए 10 रन चाहिए थे और स्ट्राइक पर रोहित थे. टिम साउथी की अगली दो गेंद लेंथ पर थी, जिसपर रोहित ने बड़ी आसानी से दो लम्बे छक्के लगाए. भारत ने मुकाबले के साथ सीरीज भी जीत ली.

रोहित ने सुपर ओवर में 4 गेंद में 15 रन बनाए. लेकिन जो चौंकाने वाली बात है वो ये है कि ये पहली दफा है जब रोहित शर्मा ने टी20 के सुपर ओवर में अपना खाता खोला है. ये भारत का टी20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरा टाई मैच था लेकिन पहली बार टीम ने सुपर ओवर खेला. 2007 टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबला टाई हुआ था. तब रिजल्ट ‘बॉल-आउट’ से निकला था.

हालांकि टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा इससे पहले तीन और मौकों पर सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतर चुके हैं. पर ये पहला मौका था जब उन्होंने रन बनाए.

टी20 क्रिकेट के सुपर ओवर में रोहित शर्मा

बनाम वेस्टइंडीज ए, 2012 – 0 रन (1 गेंद) रन आउट ( इंडिया ए के लिए)

बनाम गुजरात लायंस, 2017 – 0* रन (0 गेंद) (मुंबई इंडियंस के लिए)

बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 2019 – बैटिंग नहीं की (मुंबई इंडियंस के लिए)

बनाम न्यूजीलैंड, 2020 – 15* रन (4 गेंद) (टीम इंडिया के लिए)

ये बात भी ध्यान में रखनी चाहिए कि रोहित भारत के सर्वाधिक टी20 मुकाबले (327 मैच) खेलने वाले खिलाड़ी हैं.

Leave a comment