भारतीय टीम के हिट मैन और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी बेटी हर मैच में उन्हें खेलते देखने आ रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आईपीएल में कोई भी टीम किसी को भी पराजित कर सकती है. रोहित ने आईपीएल में अपनी टीम के पुराने प्रदर्शन को भी याद किया.

दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने कहा, “हम आईपीएल के बारे में जानते हैं कि यहां केवल प्रदर्शन का महत्व है. हम हमेशा ही टूर्नामेंट के दूसरे भाग में वापसी करते हैं. वो तीनों सीजन, जहां हमने ट्रॉफी जीती थी. हमने टूर्नामेंट के आखिर में खुद को संभाला था.”

उन्होंने कहा, “आईपीएल उस तरह का टूर्नामेंट है, जहां कोई भी टीम किसी दूसरी टीम को हरा सकती है.”

रविवार को मुंबई इंडियंस ने केकेआर को 9 विकेट से पराजित किया. कप्तान रोहित ने शानदार अर्धशतक जड़ अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.

रोहित ने अपनी बेटी को लेकर कहा, “मेरी बेटी यहां पर हर मैच में मुझे खेलते देखने आ रही है, लेकिन मैं ज्यादा रन नहीं बना पा रहा था. आज कुछ रन बना पाना अच्छा रहा, लेकिन वो सो रही थी.”

Leave a comment