भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंध धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. ‘हिट मैन’ रोहित शर्मा ने वनडे में धोनी (215 छक्के) के सबसे ज़्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड को बराबर कर लिया है.

हालांकि धोनी ने वनडे में अब तक 222 छक्के जमाए हैं, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए 215 तथा एशिया इलेवन की तरफ से खेलते हुए 7 छक्के जड़े हैं.

आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे मैच में 2 छक्के जड़ एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की. रोहित ने 77 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने दो छक्कों के अलावा तीन चौके भी लगाए.

रोहित की इस बेहतरीन पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से पराजित किया. साथ ही पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजय बढ़त भी हासिल की.

Leave a comment

Cancel reply