ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में ‘किंग’ कोहली, हिट मैन रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान एमएस धोनी बड़ी उपलब्धियां हासिल करने की कगार पर हैं.
बता दें कि रोहित शर्मा (102) टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के जड़ने वालों की कतार में सिर्फ क्रिस गेल (103) और मार्टिन गप्टिल (103) से पीछे हैं. अगर रोहित कंगारुओं के खिलाफ 2 छक्के जड़ने में कामयाब होते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.
दूसरी तरफ एमएस धोनी (49) और विराट कोहली (48) टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 50 छक्के पूरे करने की ओर अग्रसर हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि दोनों में से पहले कौन 50 छक्के पूरे करता है.
उल्लेखनीय है कि टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से पराजित कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला बुधवार को बैंगलोर में खेला जाएगा.