आईपीएल के 12वें संस्करण के आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स पर 9 विकेट से जीत दर्ज की. साथ ही मुंबई अंक तालिका में 18 अंकों के साथ शीर्ष पर भी पहुंच गई. मौजूदा आईपीएल सीजन में मुंबई की यह 9वीं जीत थी. मैच जीतने के बाद एमआई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टीम एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है. हालांकि उन्होंने जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया.
उन्होंने कहा, “ये टीम का प्रयास था, जिसने उन्हें सबसे ज्यादा खुश किया. हम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं हैं.”
हिट मैन के अनुसार पूरे गेंदबाजी आक्रमण ने पिच और उनकी विविधताओं का उपयोग किया और केकेआर को खामोश रखा.
बता दें कि लसिथ मलिंगा के 3 विकेट, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या के दो-दो विकेट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मुंबई ने केकार को आईपीएल के बेहद महत्वपूर्ण आखिरी लीग मुकाबले में रविवार को आसानी से नौ विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. कप्तान रोहित शर्मा ने भी अहम अर्धशतक जमाया.