कोलकता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को लेकर कहा है कि उन्होंने पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया के लिए शानदार क्रिकेट खेला है. उथप्पा के अनुसार कार्तिक विश्व कप 2019 की टीम में चुने जाने के पूरे हक़दार हैं.
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कार्तिक की तारीफ में कहा, “अपने शानदार प्रदर्शन के आधार पर अगर कोई खिलाड़ी विश्व कप की टीम में जगह बनाता है, तो यह उसके साथ एक न्याय की तरह है. आखिरी 2 सालों में भारतीय टीम में वह (कार्तिक) सबसे बेहतरीन मैच फिनिशर्स में से एक हैं.”
आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक ने 2017 से टीम इंडिया के लिए 20 वनडे मुकाबलों में लगभग 47 के औसत से 425 रन बनाए हैं.
गौरतलब है कि कार्तिक की 12 साल बाद विश्व कप के लिए टीम इंडिया में वापसी हुई है. इससे पहले वह 2007 विश्व कप में भारतीय टीम में शामिल थे. कार्तिक को एमएस धोनी के उत्तराधिकारी माने जा रहे ऋषभ पंत पर तरजीह दी गई है. फिलहाल वह मौजूदा आईपीएल में केकेआर टीम की कप्तानी कर रहे हैं.