भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए खेलने वाले ऋषभ पंत ने पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन के बलबूते दिग्गजों की खूब वाह वाही बटोरी है. हाल ही में पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने पंत की तुलना दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से की है. मांजरेकर के अनुसार पंत आज के युग के सहवाग हैं.
मांजरेकर ने ट्वीट कर लिखा, “मेरी नजर में ऋषभ पंत आज के समय के वीरेंद्र सहवाग हैं. उनके साथ अलग तरह से बर्ताव किया जाना चाहिए. हमें वो जैसे हैं वैसे ही रहने देना चाहिए. हम चाहें तो पंत को टीम में जगह दे सकते हैं या फिर ड्रॉप कर सकते हैं, लेकिन उन्हें बदलने की कोशिश बिल्कुल नहीं की जानी चाहिए.”
Penny dropped for me last night. Rishabh is this generation’s Viru. Batsman who needs to be treated differently…which is to just let him be. You either pick him or drop him but never try & change him.#RishabhPant
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) May 9, 2019
उल्लेखनीय है कि बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत ने मौजूदा आईपीएल में धमाल मचाया हुआ है. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ आखिरी मुकाबले में 21 गेंदों में 49 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी, जिसमें पंत ने 5 छक्के उड़ाए थे.