ऋषभ पंत, भारतीय क्रिकेट में इन दिनों इस नाम की चर्चा जोरों पर है। हर कोई यही कह रहा है कि विश्व कप के लिए चुनी जाने वाले भारतीय टीम में ऋषभ पंत को मौका मिलना चाहिए। इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट शतक जड़ कर पहली बार सुर्खियों में आए ऋषभ पंत अब तक क्रिकेट के कई दिग्गजों को अपनी बल्लेबाजी का मुरीद बना चुके हैं। चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में पंत का चयन किया है, जो भी हो लेकिन इस वक्त पंत अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी ध्यान से दे रहे और इसके लिए उन्होंने पूर्व भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे की मदद ली हैं।

पीटीआई को दिए इंटरव्यू में पंत ने खुद इस बात का खुलासा करते हुए कहा,”इंग्लैंड में कीपिंग करना अलग अनुभव था। उसके बाद मैंने एनसीए में किरण सर के साथ कुछ खास चीजों पर काम किया। इसमें हाथ की पोजीशनिंग और बॉडी पोस्चर शामिल था। हर कीपर का मूवमेंट अलग-अलग होता है और मैंने इसे थोड़ा छोटा किया और ये काम कर रहा है। मोरे सर ने विकेटकीपिंग की हर वो बेहतर जानकारी दी जो मेरे लिए काफी अहम है।”

पंत इंग्लैंड दौरे को अपने करियर का टर्निंग प्वाइंट मानते हैं। उन्होंने कहा,”जब मैंने इंग्लैंड में शतक लगाया तो मेरा आत्मविश्वास अलग ही स्तर पर पहुंच गया। वहां से मैंने लगातार ये सोचना शुरू किया कि कहां पर मैं और सुधार कर सकता हूं। इंग्लैंड में सीखने की प्रक्रिया ने ऑस्ट्रेलिया में मदद की। जब आप कम उम्र में टीम में जगह बना लेते हैं तो आपके अंदर सीखने की जितनी ज्यादा क्षमता होती है, आप मौकों का फायदा उठाने में उतने ही बेहतर होते जाते हैं।

आपको बता दें कि सिर्फ पूर्व खिलाड़ी ही नहीं बल्कि चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद भी भारतीय टीम के इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज की कई बार तारीफ कर चुके हैं।

Leave a comment