आईपीएल के 12वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों अपने ही घर में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए टीम के कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग ने हार के लिए फिरोजशाह कोटला की पिच को जिम्मेदार ठहराया। पोटिंग ने साथ ही ग्राउंड स्टाफ को भी आड़े हाथों लिया।

अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को दो बार विश्व कप का खिताब जिताने वाले पोटिंग ने कहा,” ‘वास्तव में, पिच ने हमें काफी चौकाया। मैच से पहले ग्राउंड मैन से बात करते हुए लगा कि पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है लेकिन यह सबसे खराब निकली। आप ने देखा कि पिच पर कितना कम उछाल था और पिच धीमा भी थी।

पोटिंग ने आगे कहा,” अगर आप मुझसे पूछेंगे, तो मैं सनराइजर्स के खिलाफ ऐसी पिच पर खेलना चाहूंगा जो मैच खत्म होने तक एक जैसा खेले। पिच स्लो होने की वजह से पेसर कगिसो रबाडा और ईशांत शर्मा खेल से बाहर हो गए, जबकि स्विंग बॉलर भुनेवश्वर कुमार और संदीप शर्मा को काफी मदद मिली। पिच बिल्कुल ही हैदराबाद के अनकूल थी, उनके पास अच्छे स्पिनर और सीमर्स थे जो धीमी गेंद फेंक रहे थे। जब गेंद बल्ले पर स्लो आती है, तो उसे हिट करना मुश्किल होता है।”

हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

www.twitter.com/CrictodayHindi

Leave a comment