ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने सौरव गांगुली को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गांगुली और मेरा तालमेल हमेशा से ही अच्छा रहा है. साथ ही पोंटिंग ने कहा कि ‘दादा’ के साथ काम करके उनकी टीम को काफी मदद मिलेगी.
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को अपना सलाहकार नियुक्त किया था, वहीं रिकी पोंटिंग दिल्ली के मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे हैं. पहले मैदान पर एक दूसरे के खिलाफ नज़र आने वाले इन दोनों पूर्व प्रतिद्वंद्वियों को आईपीएल ने एक साथ काम करने का मौका दिया है.
पोंटिंग के अनुसार, “सौरव और मेरा तालमेल हमेशा से अच्छा रहा है. वे हमारे बेहद करीब हैं और अब टीम के सलाहकार के रोल में हैं. वे पहले प्रैक्टिस सेशन में हमारे साथ थे और अब टीम के साथ टूर भी करेंगे. उनका ज्ञान और अनुभव हमारी टीम के लिए उपयोगी साबित होगा. मैं उनके साथ काम करने का बेताबी से इंतजार कर रहा हूं.”
उल्लेखनीय है कि मैदान पर इन दोनों पूर्व क्रिकेटरों को एक-दूसरे का जबर्दस्त प्रतिद्वंद्वी माना जाता था, लेकिन अब दोनों एक साथ नज़र आ रहे हैं.