तीन बार विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके रिकी पॉन्टिंग 2019 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई कोचिंग स्टाफ के साथ जुड़ेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात का ऐलान किया कि पॉन्टिंग ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप कैंपेन के लिए कोच जस्टिन लैंगर के साथ मिलकर काम करेंगे। पॉन्टिंग का एकमात्र लक्ष्य टीम को विश्व कप के लिए तैयार करना होगा।

मीडिया को दिए इंटरव्यू में ऑस्ट्रेलियाई टीम के परफॉर्मेंस मैनेजर बेलिंडा क्लार्क ने इस बारे में कहा,” पोटिंग की नियुक्ति से बल्लेबाजी कोच ग्रीम हिक अपना पूरा ध्यान एशेज सीरीज पर लगा सकेंगे। लगातार दो बड़े टूर्नामेंट के चलते ये जरूरी है कि स्टाफ सदस्य खास एक टूर्नामेंट पर ध्यान लगाएं। रिकी की नियुक्ति इसी योजना का हिस्सा है।”

पॉन्टिंग ने पिछले साल अप्रैल में ऑस्ट्रेलया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के साथ इंग्लैंड दौरे पर काम किया था। पॉन्टिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो बार विश्व कप (2003,2007) जीता था। इसके अलावा वो 1999 में यह खिताब जीतने वाला टीम का हिस्सा भी थे।

ऑस्ट्रेलिया टीम फिलहाल खराब दौर से गुजर रही है। हालांकि दक्षिण अफ्रीका और भारत के खिलाफ मिली करारी हार के बाद श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर टीम में थोड़ा आत्मविश्वास जरूर आया है।

Leave a comment