आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है. पोंटिंग का मानना है कि पंत को पावर-प्ले में ज़िम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करनी चाहिए थी. पोंटिंग के अनुसार पंत के लिए हर दिन धमाकेदार बल्लेबाजी करना संभव नहीं है.
पोंटिंग ने अनुसार, “हमने संघर्षपूर्ण 147 रन बनाए और पारी के आखिरी हिस्से के प्रदर्शन से मैं अधिक निराश हुआ, क्योंकि मुझे लगता है कि पारी के पहले भाग में हमने अच्छी नींव रखी थी, लेकिन पंत के आउट होने के बाद दिल्ली की पारी लड़खड़ा गई."
ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान ने कहा, “हम पंत से हर दिन मुंबई जैसी पारी की उम्मीद नहीं कर सकते. कोई भी हर दिन 20-30 गेंदों पर 78 रन नहीं बना सकता है. केवल ऋषभ ही नहीं, बल्कि कोलिन इनग्राम और श्रेयस अय्यर के पास भी अच्छा मौका था.”