बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली फिटनेस को लेकर कितना सजग रहते हैं ये तो सब जानते हैं। विराट कोहली खुद भी फिट रहते हैं और अपने साथियों को भी फिट रहने की टिप्स देते रहते हैं, लेकिन लगता है कि विराट की फिटनेस से उनकी टीम के साथी खिलाड़ी कुछ नहीं सीख पा रहे हैं। दरअसल, हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस बेंगलुरु टीम के कुछ खिलाड़ियों के फिटनेस टेस्ट लिए और मजे की बात यह रही कि जैकलिन के इस चैलेंज में लगभग सभी खिलाड़ी फेल रहे।

जैकलिन ने उमेश यादव, ब्रैंडन मैक्कुलम और पार्थिव पटेल के साथ-साथ आरसीबी के बॉलिंग कोच आशीष नेहरा का भी फिट्नेस टेस्ट लिया।

सबसे पहले जैकलिन ने हैडस्टैंड चैलेंज ब्रैंडन मैक्कुलम, युजवेंद्र चहल और पार्थिव पटेल को दिया। इस चैलेंज में तीनों खिलाड़ी फेल हो गए।

इसके बाद जैकलिन ने नटराज आसन का चैलेंज दिया जिसमें आशीष नेहरा भी शामिल थे। इस चैलेंज में नेहरा और चहल दोनों खिलाड़ी फेल हो गए। हालांकि, उमेश यादव इस चैलेंज को पूरा करने में कामयाब रहे।

अंत में जैकलिन ने आरसीबी के खिलाड़ियों को हनुमान आसन का चैलेंज दिया और इस चैलेंज में भी सभी खिलाड़ि फेल हो गए।

Leave a comment