बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली फिटनेस को लेकर कितना सजग रहते हैं ये तो सब जानते हैं। विराट कोहली खुद भी फिट रहते हैं और अपने साथियों को भी फिट रहने की टिप्स देते रहते हैं, लेकिन लगता है कि विराट की फिटनेस से उनकी टीम के साथी खिलाड़ी कुछ नहीं सीख पा रहे हैं। दरअसल, हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस बेंगलुरु टीम के कुछ खिलाड़ियों के फिटनेस टेस्ट लिए और मजे की बात यह रही कि जैकलिन के इस चैलेंज में लगभग सभी खिलाड़ी फेल रहे।
जैकलिन ने उमेश यादव, ब्रैंडन मैक्कुलम और पार्थिव पटेल के साथ-साथ आरसीबी के बॉलिंग कोच आशीष नेहरा का भी फिट्नेस टेस्ट लिया।
सबसे पहले जैकलिन ने हैडस्टैंड चैलेंज ब्रैंडन मैक्कुलम, युजवेंद्र चहल और पार्थिव पटेल को दिया। इस चैलेंज में तीनों खिलाड़ी फेल हो गए।
Watch our boys take on the gorgeous #JacquelineFernandez in the first episode of the #ImaraFitOrFail challenge right here. #JacquelineForImara @Asli_Jacqueline #PlayBold pic.twitter.com/16BHD5ePWu
— Royal Challengers (@RCBTweets) April 19, 2018
इसके बाद जैकलिन ने नटराज आसन का चैलेंज दिया जिसमें आशीष नेहरा भी शामिल थे। इस चैलेंज में नेहरा और चहल दोनों खिलाड़ी फेल हो गए। हालांकि, उमेश यादव इस चैलेंज को पूरा करने में कामयाब रहे।
Guys and gals, the wait is over. Watch the beautiful @Asli_Jacqueline take on team @RCBTweets in episode 2 of the super fun #ImaraFitOrFail challenge. pic.twitter.com/I2a9jo2emP
— Imara Fashion (@ImaraFashion) April 22, 2018
अंत में जैकलिन ने आरसीबी के खिलाड़ियों को हनुमान आसन का चैलेंज दिया और इस चैलेंज में भी सभी खिलाड़ि फेल हो गए।
Retweeted Royal Challengers (@RCBTweets):
.@asli_jacqueline has really amped it up in this challenge. Will our boys be able to pull this off? Catch Episode Four of #ImaraFitOrFail right now. #PlayBold #JacquelineForImara pic.twitter.com/zAiYJbSv31
— Meet Soni (@Meet_Soni1259) May 7, 2018