मंगलवार को जयपुर में खेले गए आईपीएल के 14वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत का स्वाद चखा, वहीँ आरसीबी की आईपीएल 2019 में यह लगातार चौथी हार थी. बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 158 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में राजस्थान ने 1 गेंद शेष रहते हुए 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. अपनी टीम की लगातार हार से परेशान आरसीबी के गेंदबाजी कोच और टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज पेसर आशीष नेहरा ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. नेहरा ने कहा कि मौजूदा आईपीएल में जीत की राह पर लौटने के लिए हाथ आए हर एक मौके का फायदा उठाना होगा.
पूर्व बाएं हाथ के गेंदबाज ने एक प्रेस वार्ता में कहा, “आप मैच तभी जीत सकते हैं, जब हाथ आए हर छोटे मौके का फायदा उठाएंगे. अब हमारे पास ज्यादा समय नहीं है क्योंकि सिर्फ 10 मैच और खेलने हैं.”
नेहरा के मुताबिक, “यदि आप दो मुकाबले जीतते हैं तो दो जीत और दो हार होती, जो ठीक था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हमने देखा है कि टीमें लगातार छह मैच जीतकर क्वालीफाई कर जाती हैं और टूर्नामेंट का खिताब भी जीतती हैं.”
इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने लगातार हार के बाद अपनी टीम में बड़े बदलाव के संकेत दिए थे.