भारतीय टीम के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हालांकि, वे आईपीएल के हर संस्करण में खलते नज़र आ रहे हैं. रैना आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा हैं. हाल ही में उनकी टीम के साथ खिलाड़ी रहे अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायुडु ने भरोसा जताते हुए कहा कि रैना टीम इंडिया में जल्द ही वापसी करेंगे. 

उन्होंने कहा, “मार्च में आईपीएल की तैयार के दौरान सुरेश रैना पूरी तरह फिट थे. सुरेश रैना में अभी बहुत क्रिकेट बचा है, मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि वे टीम इंडिया में वापसी करेंगे.”

पूर्व बल्लेबाज ने आगे कहा, ”मैं रैना को उस समय से  जानता हूं, जब वह महज 16 साल के थे. मेरा मानना है कि वह निश्चित रूप से इंडियन जर्सी फिर पहनेंगे.”

गौरतलब है कि सुरेश रैना ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. इसमें असफल रहने के बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया. रैना तभी से टीम इंडिया में वापसी की कोशिश कर रहे हैं.  

वहीं, दूसरी तरफ अंबाती रायुडु ने टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने की वजह से क्रिकेट को अलविदा कह कर सव्ही को चौंका दिया था. उन्हें पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप की टीम में जगह नहीं मिली थी. 

Leave a comment