भारतीय टीम के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा का नाम दुनिया के शानदार ऑलराउंडर्स में गिना जाता है। वे मौजूदा समय के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं। जडेजा अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। इतना ही नहीं वे फील्डिंग में भी लाजवाब हैं। भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी ने पिछले कुछ सालों में बहुत सुधार किया है। इस समय वे भारत के लिए तीनों प्रारूपों में एक भरोसेमंद लोअर-मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज के तौर पर उभरे हैं। अब जडेजा ने अपने इसी प्रदर्शन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
32 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज ने साल 2015 में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी द्वारा मिली गई उस खास सलाह के बारे में बताया है, जिसने उनके करियर का रुख ही बदल कर रख दिया। रविंद्र जडेजा ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा, “मुझे याद है 2015 विश्व कप के दौरान धोनी ने मुझसे कहा था कि मैं उन गेंदों पर शॉट मारने की कोशिश कर रहा हूं, जिनपर मुझे शॉट नहीं लगाना चाहिए। मुझे भी लगा कि शॉट सिलेक्शन गलत कर रहा हूं। शुरुआत में मेरा जजमेंट सही नहीं था। मैं डबल माइंड में रहता था। यही सोचता था कि क्या मुझे शॉट खेलना चाहिए या नहीं?”
भारतीय ऑलराउंडर ने आगे कहा, “लेकिन अब मेरे दिमाग में शॉट मारने को लेकर स्थिति स्पष्ट रहती है। मैं अपना समय लेता हूं और फिर खेलता हूं। मुझे पता है कि अगर मैं टिका रहा तो बाद में भी रन बना सकता हूं। सोच में बदलाव आने से काफी मदद मिली, जब आप शॉर्ट गेंद पर छक्का लगाते हैं तो आत्मविश्वास बढ़ता है। मुझे बाउंसर के खिलाफ कभी कोई समस्या नहीं रही। मुझे बाउंसर पर आउट होने का ज्यादा याद नहीं है।”
गौरतलब है कि रविंद्र जडेजा आगामी इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले हैं, जहां टीम इंडिया न्यूजीलैंड के विरुद्ध आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिफ का फाइनल और इंग्लिश टीम के खिलाफ पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे। टीम इंडिया मुंबई से 2 जून को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी।