वरिष्ठ ऑफ-स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) अगले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DC) से जुड़ने को तैयार हैं. अश्विन की पिछली टीम किंग्स XI पंजाब (KXIP) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खिलाड़ियों की अदला-बदली की प्रक्रिया के तहत वह दिल्ली में जा रहे हैं. भले ही पंजाब के सह-मालिक नेस वाडिया ने कुछ समय पहले इसे अफवाह बताया था. लेकिन, दिल्‍ली कैपिटल्‍स के सूत्रों ने जानकारी दी है कि फ्रेंचाइजी ने प्रक्रिया पूरी कर ली है और निकट भविष्‍य में इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी.

पिछले दो सीजन में किंग्स XI पंजाब की कप्तानी करते हुए अश्विन उतने सफल नहीं रहे थे. वह पहले ही दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बनने वाले थे, लेकिन अनिल कुंबले के किंग्स XI पंजाब के मुख्य कोच बनने के बाद ऐसी संभावनाएं थीं कि अश्विन किंग्स XI में बने रहेंगे. बता दें कि, अश्विन की कप्तानी में पंजाब की टीम IPL 2018 में सातवें जबकि IPL 2019 में छठे स्‍थान पर रही थी. अश्विन के दिल्‍ली से जुड़ने का मतलब है कि किंग्‍स XI पंजाब की कमान सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को मिल सकती है.

BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने नाम सार्वजनिक नहीं किए जाने की शर्त पर बताया कि “हां अश्विन दिल्ली कैपिटल्स में जा रहे हैं. पहले ये डील नहीं हो सकी थी, क्योंकि KXIP को अश्विन के बदले दिल्ली कैपिटल्स के जो दो खिलाड़ी चाहिए थे वह नहीं मिले थे. अब उनको वो दो खिलाड़ी मिल चुके हैं और डील 99 प्रतिशत तय हो गई है.”

हालांकि ये पता नहीं चल पाया है कि अश्विन के बदले पंजाब को दिल्ली के कौन से दो खिलाड़ी मिल रहे हैं.

Leave a comment